नासा के हब्बल स्पेस टेलिस्कोप ने 6.7 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर स्थित रहस्यमयी गैलेक्सी NGC 2775 की तस्वीर ली है। कर्क तारामंडल में स्थित यह गैलेक्सी तीनों प्रकार (सर्पिल, दीर्घाकार और लेंटिकुलर) की आकाशगंगाओं की विशेषताएं दिखाती है। इसका केंद्र पुराने तारों से भरा है जबकि बाहरी हिस्सा धूल और गैस से घिरा है जिसमें नए तारे बन रहे हैं।
short by
ऋषि राज /
08:43 pm on
06 Oct