'डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश सरकार पाकिस्तानी छात्रों के वीज़ा आवेदनों पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है क्योंकि पाकिस्तान समेत कुछ देशों से शरण के लिए आवेदन (असाइलम क्लेम) किए जाने की संभावना अधिक मानी जाती है। बकौल रिपोर्ट, यह पहल देश के वार्षिक शुद्ध प्रवासन को कम करने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है।
short by
प्रियंका तिवारी /
05:50 pm on
06 May