पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की विधानसभा ने मंगलवार को पतंग उड़ाने पर स्थायी रोक लगाने का कानून पारित किया। कानून के तहत पतंग उड़ाने वालों और पतंग निर्माताओं के लिए कारावास की सज़ा की अवधि बढ़ाने और भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है। गौरतलब है, 2005 में पंजाब की राजधानी लाहौर में पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया था।
short by
ऋषि राज /
10:00 pm on
21 Jan