For the best experience use Mini app app on your smartphone
पाकिस्तान ने ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत हासिल की है, जिसमें उसने फाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर अपनी पहली चैंपियनशिप जीती है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 139 रन बनाए, लेकिन पाकिस्तान ने महज 11 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल किया।
short by System User / 07:53 pm on 03 Dec
For the best experience use inshorts app on your smartphone