केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने 'अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की टैरिफ वाली धमकियों का भारतीय उद्योगों पर कितना असर है' सवाल पर कहा है, "कोई असर नहीं है...भारत और अमेरिका एक-दूसरे पर निर्भर है।" उन्होंने कहा, "कुछ चीज़ें जो भारत में बनती हैं...वैसी अमेरिका बना नहीं सकता और कुछ चीज़ें अमेरिका में बनती हैं...उनकी भारत को ज़रूरत होती है।"
short by
रौनक राज /
03:51 pm on
22 Feb