पैरेंटिंग कोच नीजू मच्छान ने एक रिसर्च का हवाला देते हुए बताया है कि घर के कामों में हाथ बंटाने वाले बच्चे ज़िंदगी में ज़्यादा सफल होते हैं। बकौल मच्छान, ऐसे बच्चे खुद के फैसले अच्छी तरह लेते हैं। वहीं उन्होंने कहा, "घर के कामों में हिस्सा नहीं लेने वाले बच्चों का विकास उतनी अच्छी तरह नहीं हो पाता है।"
short by
रौनक राज /
07:45 pm on
31 Jul