अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अभिनेत्री कैटरीना कैफ की उनके मुंबई स्थित घर की बालकनी में बैठने के दौरान चुपके से तस्वीरें खींचने को लेकर एक मीडिया पोर्टल की आलोचना की है। उन्होंने लिखा, "बिना अनुमति किसी महिला की उसके घर में तस्वीरें खींचना और उसे सार्वजनिक करना???? आप किसी अपराधी से कम नहीं हैं। शर्मनाक।" गौरतलब है, कैटरीना गर्भवती हैं।
short by
चंद्रमणि झा /
02:50 pm on
31 Oct