दिल्ली आई सेंटर के अध्यक्ष डॉक्टर हरबंश लाल ने बताया कि कॉन्टैक्ट लेंस पहनने वालों की आंखों को बढ़ते प्रदूषण से खतरा होता है। बकौल डॉक्टर, प्रदूषित वातावरण में छोटे-छोटे कण लेंस पर चिपक जाते हैं और धीरे-धीरे आंखों को नुकसान पहुंचाते हैं। डॉक्टर के मुताबिक, इससे आंखें सूखने लगती हैं व खुजली और जलन की समस्या बढ़ जाती है।  
    
      short by 
हिमांशु श्रीवास्तव / 
      
04:44 pm on 
31 Oct