बिहार सरकार ने मंगलवार को पटना के कंकड़बाग इलाके में एक विश्वस्तरीय आंखों के अस्पताल के निर्माण को मंज़ूरी दी है। कैबिनेट ने 1.60 एकड़ ज़मीन शंकर आई फाउंडेशन इंडिया को 99-साल के लीज़ पर देने का फैसला किया। फाउंडेशन को सरकार ₹1 की टोकन राशि पर जमीन देगी। वहीं, फाउंडेशन लोगों को मुफ्त में आंखों का इलाज मुहैया कराएगा।
short by
तान्या झा /
08:45 pm on
03 Dec