मुंबई स्थित एक स्टार्टअप के संस्थापक किरण शाह ने दावा किया है कि 10 तारीख के बजाय पहली तारीख को वेतन मिलने के कारण कुछ कर्मचारी वेतन मिलने के 1 दिन बाद ही नौकरी छोड़ देते हैं। उन्होंने कहा कि इससे कामकाज में बाधा आती है। एक लिंक्डइन यूज़र ने कहा, "अपने नियोक्ता को भूल जाना अच्छी बात नहीं है।"
short by
नूतन कुमार गुप्ता /
08:26 am on
07 Jun