दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने स्नातक के एडमिशन फॉर्म में 'मातृभाषा' के सेक्शन में 'उर्दू' के बदले 'मुस्लिम' लिखे जाने पर माफी मांगी है। डीयू ने X पर लिखा, "दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश फॉर्म में अनजाने में हुई गलती के लिए ईमानदारी से खेद व्यक्त करता है। हम आपकी चिंताओं को समझते हैं और उन्हें दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
short by
रघुवर झा /
10:30 pm on
21 Jun