ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' में पेप्पे का रोल निभाने वाले राकेश पुजारी का इस साल मई में दोस्त के मेहंदी समारोह के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद 34 साल की उम्र में निधन हो गया था। फिल्म में राकेश की कॉमेडी को काफी सराहा जा रहा है। राकेश कन्नड़ शो 'कॉमेडी खिलाड़ीगालु' से पॉपुलर हुए थे।
short by
नूतन कुमार गुप्ता /
01:43 pm on
08 Oct