बांग्लादेश जमात-ए-इस्लाम की छात्र इकाई इस्लामी छात्र शिबिर ने शनिवार को जहांगीरनगर विश्वविद्यालय (जेयू) के केंद्रीय छात्र संघ चुनाव में जीत हासिल की। ढाका विश्वविद्यालय में जीत के एक हफ्ते से भी कम समय के बाद छात्र संगठन ने दूसरी जीत हासिल की। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया की पार्टी बीएनपी की छात्र इकाई जेडीसी एक भी सीट नहीं जीत सकी।
short by
रुखसार अंजुम /
01:26 pm on
14 Sep