इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता राधारमण दास ने बताया है कि नाटोर (बांग्लादेश) में एक श्मशान में मौजूद मंदिर के पुजारी तरुण चंद्र दास की चरमपंथियों ने बेरहमी से हत्या कर दी और मंदिर से कीमती सामान लूट लिया। दास के मुताबिक, बांग्लादेश पुलिस ने घटना को डकैती का मामला बताया है। इस्कॉन ने पुजारी की हत्या की निंदा की है।
short by
रघुवर झा /
09:23 pm on
21 Dec