'बिग बॉस 19' का प्रोमो गुरुवार को रिलीज़ कर दिया गया। इस प्रोमो में ऐक्टर और शो के होस्ट सलमान खान अलग ही लुक में नज़र आ रहे हैं और वह इस प्रोमो में कहते हुए नज़र आ रहे हैं, 'अब की बार घरवालों की सरकार'। 'बिग बॉस 19' को 24 अगस्त से प्रीमियर किया जाएगा।
short by
मनीष झा /
09:01 pm on
31 Jul