बाज़ार नियामक सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने एसएमई आईपीओ में बढ़ते हेरफेर पर चिंता जताते हुए कहा कि बाज़ार में यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा, "हम सतर्क हैं और आगे और सख्त कार्रवाई करेंगे।" एसएमई आईपीओ में धांधली, फंड साइफनिंग और गलत डिस्क्लोजर जैसे मामलों पर सेबी ने पहले ही कई आदेश जारी किए हैं।
short by
ऋषि राज /
11:08 pm on
21 Jun