मुंबई में एक 24-वर्षीय युवती ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न से तंग आकर सौतेले पिता पर चाकू से हमलाकर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। युवती ने पहले शख्स को आंख पर पट्टी बंधवाने के लिए राज़ी कर लिया था फिर घटना को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक, शख्स लंबे समय से सौतेली बेटी के संग ज़बरदस्ती कर रहा था।
short by
नूतन कुमार गुप्ता /
10:44 am on
25 Mar