अभिनेत्री मुमताज़ ने फिल्मों में वापसी को लेकर कहा है, "मैं फिल्मों में बुड्ढी का रोल तो करने वाली नहीं हूं और जैसी मैं लगती हूं वैसा रोल ऑफर नहीं हुआ।" उन्होंने आगे कहा, "मैं ऐसा रोल करना चहती हूं जो मेरे लुक्स के साथ फिट हो।" बकौल मुमताज़, वह फिल्मों में मां का रोल नहीं करना चाहती हैं।
short by
हिमांशु श्रीवास्तव /
08:48 am on
06 May