अलीगढ़ (यूपी) में एक महिला ने एसएसपी से शिकायत करते हुए रिश्ते की देवरानी पर आरोप लगाया है कि वह उसके नाबालिग बेटे को बंधक बनाकर और नशीली दवा खिलाकर उसका रेप करती है। बकौल महिला, उसकी 'देवरानी' मुंबई में रहती है और वह काम दिलाने के बहाने बेटे को लेकर गई थी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
short by
उमंग शुक्ला /
04:51 pm on
01 Jul