ब्रिटिश ऐक्ट्रेस और सिंगर सिंथिया एरिवो ने बताया है कि उनके मुंह का ₹17 करोड़ में बीमा हुआ है। ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुकीं सिंथिया अपनी 'गैप-टूथ' वाली स्माइल के लिए मशहूर हैं। बकौल सिंथिया, मुंह की सफाई उनके आत्मविश्वास और परफॉर्मेंस का सबसे अहम हिस्सा है। सिंथिया एक बड़ी कंपनी के कैंपेन का हिस्सा बनी हैं।
short by
शुभम गुप्ता /
08:52 am on
31 Jul