इंदौर में बोलने, सुनने व देख पाने में अक्षम गुरदीप कौर वासु नामक 34 वर्षीय महिला ने एमपी बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा पास की है। पीटीआई के मुताबिक, गुरदीप ने इस परीक्षा में 400 में से 207 अंक हासिल किए हैं। उन्हें माध्यमिक शिक्षा मंडल के नियमों के मुताबिक परीक्षा के दौरान सहायक लेखक मुहैया कराया गया था।
short by
उमंग शुक्ला /
09:34 pm on
06 May