राइस एक्सपोर्टर केआरबीएल के शेयरों पर कारोबारी हफ्ते के पहले दिन निवेशकों की नज़र रहेगी। दरअसल, कंपनी के बोर्ड में शामिल एक स्वतंत्र निदेशक अनिल कुमार चौधरी ने कॉर्पोरेट गवर्नेंस इश्यू का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बोर्ड को लिखा है कि कंपनी का मौजूदा सिस्टम प्रभावी गवर्नेंस और इंडेपेंडेंट के सिद्धांतों के हिसाब से नहीं है।
short by
Tanya Jha /
10:04 am on
15 Sep