For the best experience use Mini app app on your smartphone
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की ओर से जारी किए गए वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक अप्रैल-2025 के अनुसार, भारत की जीडीपी 2025 में जापान को पछाड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में भारत की नॉमिनल जीडीपी बढ़कर $4,187.017 बिलियन हो जाएगी। वहीं, जापान की जीडीपी का आकार $4,186.431 बिलियन रहने का अनुमान है।
short by प्रियंका वर्मा / 03:29 pm on 06 May
For the best experience use inshorts app on your smartphone