आईफोन अफॉर्डबिलिटी इंडेक्स के हवाले से रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भारत में ₹1,34,900 के आईफोन 17 प्रो (256 जीबी) खरीदने के लिए 160 दिन काम करना होगा। वहीं, लक्ज़मबर्ग व स्विट्ज़रलैंड में आईफोन 17 प्रो खरीदने के लिए 3 दिन, अमेरिका, बेल्जियम, डेनमार्क, नीदरलैंड्स व नॉर्वे में 4 और ऑस्ट्रेलिया व ऑस्ट्रिया में 5 दिन काम करना होगा।
short by
शुभम गुप्ता /
01:54 pm on
14 Sep