200-वर्ष पुराने हिल स्टेशन मसूरी (उत्तराखंड) को 1823 में अंग्रेज़ों ने बसाया था और यहां भारतीयों के प्रवेश पर बैन लगा दिया था। भारतीयों के प्रवेश पर प्रतिबंध के लिए मॉल रोड पर 'इंडियंस ऐंड डॉग्स नॉट अलाउड' जैसे बोर्ड लगाए गए थे जिसका जमकर विरोध किया गया था। मसूरी में केम्प्टी फॉल्स, गन हिल और लाल टिब्बा मशहूर है।
short by
श्वेता यादव /
02:10 pm on
06 May