कुरनूल (आंध्र प्रदेश) में भारत ने पहली बार 30 किलोवॉट के लेज़र वैपन सिस्टम से फिक्स्ड-विंग एयरक्राफ्ट, मिसाइल और ड्रोन्स को मार गिराने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है। भारत इस तकनीक के साथ अमेरिका, चीन और रूस जैसे चुनिंदा देशों की सूची में शामिल हो गया है। डीआरडीओ प्रमुख डॉ. समीर कामत ने कहा, "यह तो बस...शुरुआत है।"
short by
प्रियंका तिवारी /
05:00 pm on
13 Apr