भारत-पाकिस्तान तनाव पर इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) द्वारा संयम बरतने का आह्वान किए जाने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसे बेतुका बताया है और कहा कि यह पाकिस्तान के इशारे पर जारी किया गया है। मंत्रालय ने कहा, "आतंकवाद में लिप्त पाकिस्तान का यह एक और प्रयास है...ताकि वह ओआईसी को गुमराह कर अपने लिए बयान जारी करा सके।"
short by
चंद्रमणि झा /
09:52 pm on
06 May