For the best experience use Mini app app on your smartphone
गूगल भारत के विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) में एशिया का सबसे बड़ा 1 गीगावाट क्षमता का डेटा सेंटर क्लस्टर स्थापित करने की योजना बना रही है। इस पर करीब $10 बिलियन (₹88,730 करोड़) का निवेश किया जाएगा। इस परियोजना में अदाविवरम, तारलुवाड़ा और रामबिल्ली गांव में 3-डाटा सेंटर कैंपस शामिल होंगे और इसका परिचालन जुलाई, 2028 तक शुरू हो सकता है।
short by सलीम / 02:24 pm on 08 Oct
For the best experience use inshorts app on your smartphone