For the best experience use Mini app app on your smartphone
लैंसेट ई-क्लीनिकल मेडिसिन जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, भारत एंटीबायोटिक रेज़िस्टेंस के एपिसेंटर की तरह उभर रहा है। अध्ययन में 83% भारतीय रोगियों में मल्टीड्रग-रेज़िस्टेंस ऑर्गनिज़्म पाए गए जिनपर कई एंटीबायोटिक दवाएं बेअसर साबित हुईं। बकौल रिपोर्ट्स, एंटीबायोटिक के गलत/ज़्यादा इस्तेमाल, बिना प्रिस्क्रिप्शन दवाएं लेने, अधूरे एंटीबायोटिक्स कोर्स और सेल्फ-मेडिकेशन से यह स्थिति उत्पन्न हुई है।
short by खुशी / 07:10 am on 20 Nov
For the best experience use inshorts app on your smartphone