अभिनेता शाहिद कपूर ने कहा है कि शादी के बाद वह पत्नी मीरा राजपूत को फिल्मों और ग्लैमर की 'गंदी दुनिया' से बचाना चाहते थे। शाहिद ने कहा, "मैं सोचता था कि यह सिर्फ 20 साल की है और अभी दिल्ली से आई है। यह फिल्मों और ग्लैमर की बड़ी व गंदी दुनिया है और यहां सब जज करते हैं।"
short by
तृप्ति भण्डारी /
03:15 pm on
03 Dec