अमरेली (गुजरात) में बाबू भाई जिरावाला नामक शख्स ने अपनी मां की पुण्यतिथि पर गांव के 290 किसानों का कर्ज़ चुकाया। 'इंडिया टीवी' के अनुसार, शख्स ने इसके लिए ₹90 लाख दिए। बाबू भाई रियल एस्टेट कारोबारी हैं व उन्होंने कहा कि माता की इच्छा थी कि उनके पास जो गहने हैं उसे बेचकर गांव में कुछ अच्छा किया जाएं।
short by
अनुज श्रीवास्तव /
08:53 pm on
30 Oct