ऐक्ट्रेस पूजा बेदी ने अपनी मां-ओडिसी डांसर प्रोतिमा बेदी को लेकर कहा है कि उन्हें मौत का आभास हो गया था। पूजा ने कहा, "मां कहती थीं कि वह अंतिम संस्कार/अस्थि-विसर्जन जैसी रस्मों का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं...मौत उनके लिए प्रकृति के बीच एक 'ग्रैंड फिनाले' होगी और ऐसा ही हुआ...उनकी डेडबॉडी कभी नहीं मिली...वह प्रकृति का हिस्सा बन गईं।"
short by
आयुषी श्रीवास्तव /
09:44 am on
21 Aug