नासा ने मूंगफली के आकार वाले एस्टेरॉयड की पहली हाई-रिज़ॉल्यूशन तस्वीर जारी की है। एस्टेरॉयड का नाम डॉनाल्ड-जोहानसन है व इस तस्वीर को नासा के लूसी मिशन ने 20 अप्रैल को सौर मंडल के मुख्य एस्टेरॉयड बेल्ट से गुजरते वक्त अपने कैमरे में कैद किया था। यान ने लॉरी इमेजर का उपयोग करके हाई रिजॉल्यूशन वाली तस्वीरें ली हैं।
short by
अनुज श्रीवास्तव /
09:49 pm on
06 Jul