मेटा के सीईओ मार्क ज़करबर्ग ने कहा है कि उन्होंने इंस्टाग्राम इसलिए खरीदा क्योंकि उस समय इसकी कैमरा टेक्नोलॉजी फेसबुक से 'बेहतर' थी। ज़करबर्ग का यह बयान तब आया है जब मेटा पर प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ 'खरीदो या दफनाओ' की रणनीति अपनाने के आरोप लग रहे हैं। ज़करबर्ग ने यह स्वीकार किया कि कंपनी के कई ऐप फेल हो गए।
short by
रघुवर झा /
11:06 pm on
15 Apr