इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति ने 'हफ्ते में 70 घंटे काम' वाले अपने चर्चित बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने 40 साल तक हर हफ्ते 70 घंटे से अधिक काम किया लेकिन इसके लिए किसी को मजबूर नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, "यह नियम नहीं है...हर व्यक्ति को अपनी क्षमता और परिस्थितियों के अनुसार काम करना चाहिए।"
short by
नूतन कुमार गुप्ता /
02:51 pm on
21 Jan