रिपोर्ट्स में 'सिटी किलर' एस्टेरॉयड YR4 2032 की ट्रेजिक्ट्री को लेकर अनुमान के हवाले से कहा गया है कि अगर यह 2032 में धरती से टकराया तो मुंबई और कोलकाता को खतरा है। एस्टेरॉयड के रास्ते में कोलंबिया के बोगोटा और नाइजीरिया के लागोस के आने की भी आशंका हैं। इस एस्टेरॉयड से धरती पर बड़ा विस्फोट हो सकता है।
short by
Monika sharma /
02:45 pm on
21 Feb