For the best experience use Mini app app on your smartphone
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने न्यूयॉर्क (अमेरिका) के ट्रिबेका इलाके में एक इमारत खरीदी है। रियलडील की रिपोर्ट के अनुसार, इस संपत्ति के लिए $17.4 मिलियन (लगभग ₹153 करोड़) का भुगतान किया गया है। गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड की अमेरिकी शाखा आरआईएल यूएसए ने टेक बिलिनेयर रॉबर्ट पेरा से यह संपत्ति खरीदी है।
short by अनुज श्रीवास्तव / 09:36 pm on 14 Sep
For the best experience use inshorts app on your smartphone