'पीटीआई' के मुताबिक, बैंकों को अप्रूव्ड कार लोन रद्द कराने को लेकर कई अनुरोध मिले हैं क्योंकि ग्राहक 22 सितंबर से जीएसटी सुधार लागू होने के बाद गाड़ी खरीदना चाहते हैं। महिंद्रा, टाटा व टोयोटा ने कार की कीमतों में ₹1.5 लाख-₹3.49 लाख तक की कटौती की है। वहीं, एक अधिकारी के अनुसार, लोन कैंसिलेशन चार्जेज़ भी काफी कम है।
short by
अनुज श्रीवास्तव /
10:40 pm on
14 Sep