उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को कर्नाटक में श्री मंजूनाथ मंदिर में देश के सबसे बड़े 'क्यू कॉम्प्लेक्स' (प्रतीक्षा परिसर) का उद्घाटन करते हुए कहा, "मंदिरों में वीआईपी संस्कृति को खत्म कर देना चाहिए क्योंकि यह देवत्व के खिलाफ है।" उप-राष्ट्रपति ने कहा, "यह समानता की अवधारणा को कमतर आंकना है। वीआईपी संस्कृति एक अतिक्रमण है।"
short by
मनीष झा /
09:38 pm on
07 Jan