संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी किए गए हालिया मानव विकास सूचकांक में भारत 130वें स्थान पर है। 193 देशों की सूची में चीन 78वें, श्रीलंका 89वें, मालदीव 93वें, भूटान 125वें, बांग्लादेश 130वें, नेपाल 145वें, म्यांमार 150वें, पाकिस्तान 168वें और अफगानिस्तान 181वें स्थान पर है। गौरतलब है कि सूचकांक में आइसलैंड पहले, नॉर्वे दूसरे और स्विट्ज़रलैंड तीसरे स्थान पर है।
short by
अनुज श्रीवास्तव /
05:47 pm on
06 May