संत प्रेमानंद महाराज ने 'क्या मोबाइल पर भजन-सत्संग सुनना सही है?' सवाल का जवाब दिया है। उन्होंने कहा, "मोबाइल अगर कलयुग ने चलाया है तो उसमें गुण भी है और दोष भी है...तुम रोज़ हमारे पास बैठकर कथा थोड़ी सुनते हो...मोबाइल से सुनकर ही तो आए हो...इस आधुनिक चीज़ को कलयुग ने चलाया है...उसमें बुरी और अच्छी दोनों बात है।"
short by
आयुषी श्रीवास्तव /
07:15 am on
31 Oct