For the best experience use Mini app app on your smartphone
सीसीएल प्रोडक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में ₹101.9 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है जोकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹65.2 करोड़ था। वहीं, कंपनी के बोर्ड ने ₹5 प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित करने की सिफारिश की है। मंगलवार को इसके शेयर में 16% की बढ़ोतरी देखी गई।
short by विजेन्द्र मिश्रा / 02:42 pm on 06 May
For the best experience use inshorts app on your smartphone