'एमिली इन पेरिस' फेम ऐक्ट्रेस लिली कॉलिन्स 12 सितंबर को न्यूयॉर्क फैशन वीक में पहुंची जहां उनकी बेहद पतली कमर को लेकर लोग चिंता जताने लगे। एक इंस्टाग्राम यूज़र ने लिखा, "मेरा मुंह...खुला का खुला रह गया। उम्मीद है कि वह ठीक होंगी।" अन्य ने लिखा, "वह अस्वस्थ लग रही हैं।" लिली ने बताया था कि उन्हें ईटिंग डिसऑर्डर है।
short by
Monika sharma /
02:44 pm on
14 Sep