एलन मस्क की एआई कंपनी xAI एक मामले की जांच में जुट गई है जिसमें इसके ग्रोक AI चैटबॉट ने मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप दोनों को मृत्युदंड के हकदार होने का सुझाव दिया था। कंपनी ने कहा कि इस समस्या को ठीक कर दिया गया है। अब यह चैटबॉट यह सुझाव नहीं देगा कि किसे मृत्युदंड मिलना चाहिए।
short by
Monika sharma /
05:10 pm on
22 Feb