कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ ज़िले में गौरी नामक 57 वर्षीय महिला ने दो महीने में अपने घर में 40 फीट गहरा कुआं खोदा है। बकौल रिपोर्ट्स, आर्थिक तंगी के चलते वह प्रयागराज महाकुंभ जाने असमर्थ थीं इसलिए उन्होंने घर में ही 'गंगा' निकाल दी। उन्होंने कहा, "मैं गंगा तक नहीं जा सकती तो मैंने गंगा को अपने घर बुला लिया।"
short by
उमंग शुक्ला /
07:43 pm on
22 Feb