For the best experience use Mini app app on your smartphone
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च में खुदरा महंगाई दर घटकर 3.34% पर आ गई जो फरवरी 2025 में 3.61% थी। सरकार ने बताया कि महंगाई दर में गिरावट का प्रमुख कारण सब्ज़ियों, अंडों, मांस और अन्य सामानों की कीमतें कम होना है। सरकार के अनुसार, मार्च की महंगाई दर अगस्त-2019 के बाद से सबसे कम रही।
short by शुभम गुप्ता / 05:06 pm on 15 Apr
For the best experience use inshorts app on your smartphone