एक महिला ने X पर पोस्ट कर दावा किया कि उनके कई दोस्त अब जेन ज़ी को नौकरी पर नहीं रख रहे जिसके बाद बहस छिड़ गई है। महिला ने लिखा, "...वे रूड होते हैं...उनके साथ काम करना मुश्किल है...उन्हें नहीं पता कि सहकर्मियों संग कैसा व्यवहार करना चाहिए।" इसपर एक X यूज़र ने लिखा, "हर पीढ़ी की...यही कहानी है।"
short by
खुशी /
02:51 pm on
03 Dec