यूट्यूब ने एक रिपोर्ट में बताया है कि पिछले साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच यूट्यूब की कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले 29 लाख वीडियोज़ को हटाया गया है और यह दुनिया के किसी भी देश में सर्वाधिक संख्या है। यूट्यूब ने कहा कि वैश्विक स्तर पर हटाए गए वीडियोज़ में 81.7% स्पैम, मिसलीडिंग और स्कैम वाले वीडियो थे।
short by
नूतन कुमार गुप्ता /
09:44 am on
08 Mar