बलिया (यूपी) के सागरपाली के पास क्रूड ऑयल का विशाल भंडार मिला है। ओएनजीसी ने खुदाई के लिए 6.5 एकड़ ज़मीन पट्टे पर ली है। ओएनजीसी के अनुसार, भंडार बहुत गहराई में है जिसके लिए 3,001-मीटर गहरी बोरिंग कराई जा रही है। बकौल रिपोर्ट्स, भंडार 300 किमी क्षेत्र में फैला हुआ है जिससे कई दशकों तक ईंधन मिल सकता है।
short by
खुशी /
08:53 pm on
25 Mar