For the best experience use Mini app app on your smartphone
प्रयागराज के शैलेंद्र सिंह गौर ने एक ऐसा 6 स्ट्रोक इंजन बनाने का दावा किया है जिससे 1 लीटर पेट्रोल में बाइक 176 किलोमीटर तक चल सकती है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से 1983 में बीएससी करने वाले शैलेंद्र को 6 स्ट्रोक इंजन तकनीक के लिए दो पेटेंट मिल चुके हैं। उन्होंने एमएनएनआईटी और आईआईटी-बीएचयू की प्रयोगशाला में भी काम सीखा है।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 03:47 pm on 31 Jul
For the best experience use inshorts app on your smartphone